टांडा थाना अंतर्गत शाहपुर कुरमौल गांव निवासी रामसिंगार (58) पुत्र हरीलाल बुधवार देर शाम मोहनगंज चौराहे के निकट स्थित एक दुकान पर खड़ा होकर जूस पी रहा था। इसी बीच उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया। जब तक इर्दगिर्द मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सांस चलने की उम्मीद में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि पिकअप को थाने ले आई। घटना से परिवारीजनों में रोना-पीटना मचा हुआ है।
वहीं सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना अंतर्गत फरीदपुर निवासी अंकेश (18) पुत्र इंद्रभान व धन्नी देवी (50) पत्नी सर्वजीत बुधवार देर शाम एक ही बाइक से अकबरपुर आ रहे थे। नगर के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। मालीपुर थाना अंतर्गत मालीपुर निवासी अंगद (24) पुत्र नरेंद्र बुधवार देर शाम बाइक से जलालपुर से घर जाते समय बाजार के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। जलालपुर थाना अंतर्गत जलालपुर निवासी निनकू (20) पुत्र जगन्नाथ गुरुवार सुबह घर के निकट जीप की टक्कर लगने से घायल हो गया। सम्मनपुर थाना अंतर्गत सुल्तानगढ़ निवासी धर्मवीर (22) पुत्र अशोक गुरुवार सुबह साइकिल से सम्मनपुर जाते समय बाजार के निकट जीप की टक्कर लगने से घायल हो गया। जलालपुर थाना अंतर्गत मछलीगांव निवासी सुरेंद्र (32) पुत्र लालता गुरुवार सुबह आजमगढ़ जनपद के खानपुर मुडियार गांव निवासिनी कमला देवी (60) पत्नी सुरेश के साथ बाइक से जलालपुर जा रहे थे। अशरफपुर भुआ गांव के निकट आटो की टक्कर लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवार घायलों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features