जम्मू और कश्मीर में 198 किलोमीटर फैले इंटरनेशनल बॉर्डर, 778 किलोमीटर के लाइन ऑफ कंट्रोल और सियाचिन के 110 किलोमीटर फैले बॉर्डर में ज्यादातर सीजफायर उल्लंघन हो रहे हैं। भारत ने एलओसी के क्षेत्र बलनोई, मेंधार, कलाल, डोडा में पाकिस्तानी आर्मी के कई इलाकों को ढेर किया है। सेना का कहना है कि इन इलाकों में करीब 400 आतंकियों को पाकिस्तान का सपोर्ट मिला हुआ है।
उरी हमले के बाद बढ़े सीजफायर उल्लंघन
दरअसल, पिछले साल उरी हमले में कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे। भारत ने बदला लेने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तानी आर्मी को करारा जवाब दिया। साथ ही कई आतंकियों को ढेर भी किया। अगर सीजफायर उल्लंघन की वजह से 2017 में भारत के 32 जवान शहीद हुए, तो पाकिस्तान के 130-140 जवान मारे गए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features