नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बुधवार को बीते वर्ष 2016 के लिए विजडन क्रिकेटर ऑफ इयर के खिताब से नवाजा गया है। कोहली ने साल 2016 में 75.93 की औसत से 1215 टेस्ट रन बनाए। साथ ही 10 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 92.37 की धमाकेदार औसत से 739 रन बनाते हुए टी20 मैचों में भी अपना बल्ले के जोर से 106.83 की औसत से 641 रन बनाए थे।
बीते वर्ष 2016 में सिर्फ 6 बल्लेबाजों ने ही कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन औसत के मामले में कोई भी भारतीय कप्तान के आसपास नहीं पहुंच पाया है।
विजडन के संपादक लारेन्स बूथ ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा कि कोहली के लिये 2016 ‘स्वप्निल साल’ था।
उन्होंने लिखा, ‘कोहली का तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजी में किसी अन्य की तुलना में बेहतर औसत रहा टेस्ट मैचों में उन्होंने 75, वनडे अंतरराष्ट्रीय में 92 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 106 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाए।’
बता दें, कोहली से पहले भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर यह खिताब हासिल कर चुके हैं। सहवाग ने (2008 और 2009), तेंदुलकर ने (2010) में यह पुरस्कार जीता है।
हालांकि कोहली को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए हाल ही में ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’, ‘इंटरनैशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर’ और बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।