भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान और स्टार क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर पर रेलवे ने 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना रलवे ने पांच साल से पहले नौकरी नहीं छोड़ने का करार तोड़ने पर लगाया है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार की ओर से डीएसपी की जॉब ऑफर होने के बाद हरमनप्रीत ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। रेलवे ने हरमनप्रीत का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था और उस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगा दिया है। इतना ही नहीं रेलवे हरमनप्रीत को पिछले पांच महीने से वेतन भी नहीं दे रहा है।
दरअसल, नियमों के अनुसार बतौर डीएसपी ज्वाइन करने से पहले हरमन को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देना जरूरी है, लेकिन रेलवे इस्तीफा मंजूर नहीं कर रहा है। वहीं, रेलवे के एक पूर्व  कोच का कहना है कि जब रेलवे किसी खिलाड़ी को खेल के आधार पर नौकरी देता है तो खिलाड़ी से करार करता है। पांच साल का करार पूरा होने से पहले रेलवे इस्तीफा मंजूर नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी मर्जी से करार नहीं तोड़ सकता। जुर्माना राशि चुकाने के बाद खिलाड़ी किसी दूसरे विभाग का हिस्सा बन सकता है। उसके लिए यह विकल्प खुला है।
बता दें कि हरमनप्रीत ने जब रेलवे में नौकरी ज्वाइन की थी तो रेलवे ने उससे पांच साल का करार किया था। वहीं, इस मामले में हरमनप्रीत ने पिता का कहना है कि रेलवे की जिद के कारण हरमन पंजाब पुलिस ज्वाइन नहीं कर पा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features