ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री इन दिनों अपने ही देश में नागरिकता के कटघरे में हैं. बार्नबाय जॉयस ने हाल ही में एक खुलासा किया है कि उन्होंने दोहरी नागरिकता वाले लोगों के सांसद बनने पर संवैधानिक प्रतिबंध का संभवत: उल्लंघन किया है.
डोकलाम पर भारत की सख्ती से बौखलाया ड्रैगन, लद्दाख सीमा के पास पुल बनाने की साजिश हुई नापाक
दरअसल, न्यूजीलैंड सरकार ने उन्हें बताया है कि वह शायद न्यूजीलैंड के भी नागरिक हैं जिसके बाद उन्होंने यह खुलासा किया. उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस ने संसद में कहा कि वह पिछले महीने से हाई कोर्ट भेजे जाने वाले ऐसे 5वें सांसद होंगे जो इस बात को लेकर जांच के दायरे में है कि वह संसद में बने रहने के हकदार हैं या नहीं.
रूढ़ीवादी नेशनल्स पार्टी का नेतृत्व करने वाले जॉयस ने कहा कि उन्हें यह कानूनी सलाह मिली है कि अदालत उन्हें हरी झंडी दे सकती है और वह कैबिनेट में बने रहेंगे. बता दें कि आस्ट्रेलिया का संविधान दोहरी नागरिकता वाले लोगों को सांसद बनने से प्रतिबंधित करता है. देश में पिछले साल जुलाई में चयनित संतुलित संसद पर इस प्रतिबंध से बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. गौरतलब है कि भारत में दोहरी नागरिकता का नियम नहीं है.