अफगानिस्तान सरकार द्वारा अब तक रिहा किए गए तालिबानी कैदियों की संख्या हुई 4917

अफगान सरकार ने पिछले दो दिनों में 317 तालिबानी कैदियों को रिहा किया है। इसके साथ ही अब तक सरकार द्वारा रिहा किए गए कैदियों की संख्या 4,917 तक पहुंच गई है। नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की तरफ से यह जानकारी दी गई है। टोलो न्यूज ने काउंसिल के हवाले से बताया, “5,100 तालिबानी कैदियों को रिहा किया जाएगा।”

रविवार की रिहाई 31 जुलाई को राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा समूह की तीन दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा के जवाब में 500 तालिबान कैदियों को रिहा करने का आदेश देने के बाद हुई है। गनी ने कहा कि 500 कैदियों को अगले चार दिनों के भीतर रिहा कर दिया जाएगा। कैदी एक्सचेंज का समापन 29 जुलाई को काबुल में अमेरिकी विशेष दूत जाल्मे खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) की बैठक के एजेंडे का हिस्सा था। तालिबान ने 1,000 सरकारी कैदियों की रिहाई भी पूरी कर ली है। फरवरी में दोहा में अमेरिका के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। समूह के प्रवक्ता, सुहैल शाहीन ने कहा कि उन्होंने 28 जुलाई को 82 कैदियों को मुक्त कर दिया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com