डिग्री कॉलेजों में सीधे एडमिशन से भरे गए 10 हजार बीएड दाखिलों पर खारिज होने का संकट मंडरा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने सीट खाली बचने पर डिग्री कॉलेजों को 15 जुलाई तक सीधे दाखिले करके इसकी सूचना ई-मेल के जरिये मांगी थी। बहुत से कॉलेजों ने 16 जुलाई के बाद सूचना भेजी है।
CAT 2017: नोटिफिकेशन जारी, 9 अगस्त से कर सकते है आवेदन…
तय समय के बाद सूचना देने पर विवि ने आपत्ति जताई है। डिग्री कॉलेज के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में सोमवार को कुलसचिव से मुलाकात की। इन दाखिलों पर मंगलवार को होने वाली बैठक में फैसला किया जाएगा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीएड के दाखिलों में होने वाली देरी को देखते हुए अंतिम तारीख निर्धारित की है। इसके अनुसार 15 जुलाई के बाद दाखिले नहीं हो सकते। लविवि ने इस साल संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था।
काउंसलिंग के माध्यम से सीटें न भर पाने की वजह से सीधे दाखिले से एडमिशन लेने को मंजूरी दी गई थी। प्रदेश भर के डिग्री कॉलेजों में 53 हजार सीटें खाली बच गई थीं। इसे भरने के लिए कॉलेजों को 12 जुलाई को सूचना दी गई थी। इसके अनुसार उन्हें समाचार पत्र में विज्ञापन जारी करके 15 जुलाई के भीतर दाखिले करने थे।
तीन दिनों में दाखिले करके उसकी सूची ई-मेल से भेजनी थी क्योंकि इस पर अंतिम मुहर मुख्य कार्यालय से ही लगाई जानी है। इसके बाद ही दाखिले अंतिम माने जाएंगे। कॉलेजों को केवल उन अभ्यर्थियों के ही नाम भेजने थे जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हों और उन्हें अब तक सीट का आवंटन न हुआ हो। सत्यापन न होने पर दाखिले मान्य नहीं होंगे। फिलहाल करीब 10 हजार दाखिले ऐसे हैं जो सत्यापन न हो पाने की वजह से फंस सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features