ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एअरस्पेस बंद कर दिया था। हाल ही में पाकिस्तान ने इस बैन को 24 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
पाकिस्तान एअरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने इसकी जानकारी दी है। NOTAM (notice to airmen) के अनुसार, भारतीय एअरलाइंस के किसी भी नागरिक या सैन्य विमान को पाकिस्तान एअरस्पेस में एंट्री में नहीं मिलेगी। यह आदेश बीती शाम 3:50 बजे से लागू किया गया है।
कब तक लागू रहेगा आदेश?
PAA ने नोटिस में जानकारी देते हुए कहा कि यह बैन भारतीय समयानुसार 24 अगस्त 2025 की सुबह 5:19 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद कर दिए थे।
पहले भारत ने किया था बैन
भारत सरकार ने 30 अप्रैल को पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद करने की घोषणा की थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद कर दिए थे। भारत ने 24 जुलाई तक के लिए पाक एअरलाइंस के विमानों पर यह बैन लगाया था, जो अभी तक जारी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features