आतंकी संगठन आईएस (ISIS) की कमर अब टूटने लगी है, कभी दुनिया का सबसे खतरनाक संगठन कहे जाने वाले आईएस के पैर अब उखड़ने लगे हैं। ताजा आंकड़ों की मानें तो 2014 में सीरिया और इराक के बड़े इलाकों को अपने कब्जे में लेकर अबु बकर अल बगदादी ने जो साम्राज्य स्थापित किया था अब वह सिकुड़ने लगा है। हाल में आईएस को रक्का और उससे पहले मोसुल से खदेड़ा गया था।

आईएस पहले कितने विशाल इलाके में फैला हुआ था और अब उसकी हालत क्या हो गई है इससे जुड़े कुछ आंकड़े सामने आए हैं। यूएस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2014 में आईएस 1.07 लाख से 1.11 लाख स्कॉयर किलोमीटर तक फैला हुआ था जो अब 45,377 स्कवॉयर किलोमीटर रह गया है।
पहले के मुकाबले सिर्फ 10 प्रतिशत इलाके पर अब उसका कब्जा है। अगर इलाके से तुलना की जाए तो अपनी शुरुआत (2014) में यह तमिलनाडु जितने इलाके में फैला हुआ था जो 2017 में घटकर सिक्किम जितना रह गया है। आतंकियों की बात करें तो पहले वहां 11 मिलियन आतंकी मौजूद थे जो अब 2.5 मिलियन रह गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features