अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ का हर रोज एक नया पोस्टर रिलीज किया जा रहा है इसी कड़ी में आज फिर से एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है। ये फिल्म का तीसरा पोस्टर है। पहली बार फिल्म में इमरान हाशमी का लुक सामने आया है। इसमें इमरान हाशमी ने राजिस्थानी पगड़ी पहनी हुई है और उनके हाथ में बंदूक है जिसपर वो फूंक मार रहे हैं। 

इससे पहले सामने आए पोस्टर्स में एक्शन सीन और दूसरे पोस्टर में अजय देवगन का लुक दिखाया गया था।इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था और ऐसे में रोज नए पोस्टर्स उसे और बढ़ा रहे हैं। इन पोस्टर्स से फिल्म में होने वाले जबरदस्त एक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है। 
कुछ हा समय पहले इमरान हाशमी ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। ‘बादशाहो’ को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है जो उनके साथ ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में साथ काम कर चुके हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजय के साथ इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डीक्रूज और विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में हैं।
										
									 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					