महीनों का इंतज़ार खत्म हो रहा है। पहली बार ये दुनिया अपने टीवी और इंटरनेट पर ऐसे नज़ारे को देखने जा रही है, जिसके बारे में
पहले न तो सुना गया न पढ़ा गया।
एक नामी गिरामी अमेरिकी कंपनी का मशहूर चिकेन सैंडविच स्पेस में लॉन्च किया जाएगा। पहले यह शुभ कार्य 21 जून को होने वाला
अभी अभी: BSNL ने ईद के खास मौके पर पेश किया 786 प्लान..
अपनी इस दिलचस्प लॉ़न्चिंग के लिए कंपनी ने वर्ल्ड व्यू एंटरप्राइजेज़ के साथ हाथ मिलाया है जिसने वायुमंडल की उपरी सतह
स्ट्रैटसफेयर में सैंडविच को पहुंचाने के लिए विशाल बलून तैयार किया है। 
5000 साल पुराना है ये 200 ग्राम का गेंहू का दाना, देख कर आप भी दंग रह जायेगे…
आसमान में चिकेन सैंडविच की लॉन्चिंग कंपनी की ओर से किए गए अब तक सबसे शानदर प्रमोश्नल कैंपेन्स में से एक माना जा रहा
है। लॉन्चिंग के दौरान सैंडविच 1000 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से धरती से 60,000-80,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचाया जाएगा।
कंपनी अपनी इस मज़ेदार लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी। दावा किया जा रहा है कि कंपनी की ओर से इसकी पुख्ता तैयारी की
जा चुकी है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट भी तैयार किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features