कभी गर्दन, कभी चेहरे, कभी नाक तो कभी गालों पर नजर आने वाले भूरे या काले रंग के मस्से खूबसूरती कम करने का काम करते हैं और जबरदस्ती इन्हें निकालने पर दर्द होता है। तो ये कोई गंभीर समस्या नहीं है। कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इससे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
1. केले का छिलका
केला खाने के बाद छिलके को ज्यादातर लोग फेंक देते हैं लेकिन आपको शरीर पर नजर आ रहे मस्सों को बिना किसी दर्द या तकलीफ के हटाना है तो छिलकों के फेंकने के बजाय इससे मस्से पर रखकर किसी टेप से कवर कर दें। ध्यान रहें छिलका मस्से को टच करता हुआ हो। रातभर रखने के बाद सुबह इसे हटा दें। कुछ दिनों तक लगातार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
2. लहसुन
लहसुन कई तरह के स्किन इंफेक्शन से बचाता है। इसका इस्तेमाल आप मस्से को हटाने में भी कर सकते हैं। इसके लिए लहसुन की कली लें और इसे भी मस्से वाली जगह पर रखकर टेप लगा दें। इस चीज़ को भी तीन से चार दिनों तक लगातार करना है। इससे मस्सा खुद ही सूखकर बिना किसी दर्द आसानी से निकल जाएगा।
3. नींबू
नींबू का रस निकालकर इसे मस्से पर लगाएं। ध्यान रखें धूप में निकलने पर ऐसा न करें क्योंकि इससे टैनिंग की समस्या हो सकती है। इसे तीन से चार दिनों तक करना है और दिन में भी कम से कम दो से तीन बार।
4. प्याज का रस
प्याज का रस भी मस्सों को हटाने में बेहद कारगर है। इसके लिए प्याज के रस में थोड़ा सा नमक मिलाएं और इसे मस्से पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। मस्से को प्याज का रस लगाने के बाद कवर करना न भूलें। सुबह इसे धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा।
5. कैस्टर ऑयल
ये भी कमाल की रेमेडी है। जिसमें आपको कैस्टर ऑयल में बेकिंग सोडा मिलाकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है और फिर इसे मस्से वाली जगह दिन में दो से तीन बार इस्तेमाल करना है। आप देखेंगे दो हफ्तों के इस्तेमाल के बाद मस्सा खुद ही गायब हो जाएगा।