ब्रेकिंग न्यूज़: BMC में शिवसेना ने अपने दम पर, हुए 80 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ 283 पंचायत समितियों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

ब्रेकिंग न्यूज़: BMC में शिवसेना ने अपने दम पर, हुए 80 सीटों पर आगे

 
सियासी पंडितों की नजर खास तौर पर देश की सबसे अमीर नगरपालिका यानी बीएमसी पर है।
लाइव अपडेट्स:
-BMC चुनाव में रुझान: शिवसेना- 80, बीजेपी-45, कांग्रेस-17, एमएनएस-8, एनसीपी-4
-ठाणे में शिवसेना-15, बीजेपी-5 सीटों पर आगे
-नागपुर में बीजेपी-20, कांग्रेस-8 सीटों पर आगे
-मुंबई में कांग्रेस की ज्योत्सना दीघे आगे
-ठाणे में शिवसेना के मेयर एच एस पाटिल हारे
-मुंबई में शिवसेना की स्वाति गुर्जर आगे
-अकोला, सोलापुर में भी बीजेपी को बढ़त
– BMC चुनाव रुझान: शिवसेना-60, बीजेपी-34, कांग्रेस-12, एमएनएस-5, एनसीपी-3
-ठाणे में शिवसेना के 4 प्रत्याशी जीते
-नागपुर को 1 सीट पर जीत, 13 पर आगे, कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त
– बारामती से एनसीपी के भारत खरे जीते
-ठाणे में शिवसेना की जयश्री फाटक जीतीं
-नागपुर में बीजेपी को 13, कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त
– BMC: दादर में बीजेपी आगे
-मुंबई: रजनी केनी (BJP), प्रियंका सावंत (शिवसेना), उपेंद्र सावंत (शिवसेना)
-पिंपरी-चिंचवाड़ में एनसीपी के पंकज भालेकर आगे
-बीएमसी चुनाव- वार्ड नंबर-108 से किरीट सोमैया के बेटे को बढ़त
-मुंबई से कांग्रेस के अभय कुमार चौबे आगे
-नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते
-मुंबई से शिवसेना की प्रीति पटनकर आगे
-नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते
-बीएमसी चुनाव में 69 सीटों के रुझान
-बीएमसी चुनाव: शिवसेना-35, बीजेपी-23, कांग्रेस-6, एनसीपी-2, एमएनसी-3
-उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं
-उल्हासनगर में एनसीपी के 4 प्रत्याशी जीते
-सोलापुर में बीजेपी-6, कांग्रेस-3, शिवसेना-2 सीटों पर आगे
-डॉन गीता गवली की बेटी को बढ़त
-शिवसेना का होगा अगला मेयर: शिवसेना नेता अनिल देसाई
-नासिक में बीजेपी-4, शिवसेना-2 सीटों पर आगे
-पुणे में बीजेपी को 19 सीटों पर बढ़त
-बीएमसी चुनाव में 47 सीटों पर रुझान
-बीजेपी-13, शिवसेना-24, कांग्रेस-5, एनसीपी-2, एमएनएस-1, आजाद प्रत्याशी-2 सीटों पर आगे
– शिवसेना की पूर्व मेयर श्रद्धा जाधव वार्ड नंबर-202 से आगे
-कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते
-उल्हासनगर में शिवसेना 4 सीटों पर आगे
-नागपुर में बीजेपी 3 सीटों पर आगे
-मुंबई में शिवसेना के सदानंद परब को बढ़त
-पुणे में बीजेपी-8, एनसीपी-4, कांग्रेस-1 सीटों पर आगे
-जीत का भरोसा है, राज और उद्धव में समझौते की उम्मीद नहीं- शिवसेना नेता मनोहर जोशी का बयान
-बीएमसी: 11 वार्डों के ट्रेंड, शिवसेना-8, बीजेपी-3 सीटों पर आगे
-मुंबई: शिवसेना को वार्ड 200, 202 में लीड, बीजेपी वार्ड-218 पर आगे
-पुणे में बीजेपी के 4 उम्मीदवार आगे
-मुंबई: शिवसेना के सुरेंद्र बगलकर को बढ़त
-नागपुर में बीजेपी को 3 सीटों पर बढ़त
-बीएमसी चुनाव: BJP उम्मीदवार जोशना गुमल आगे
– बीएमसी के छह वार्डों के शुरुआती रुझान: शिवसेना-4, बीजेपी-2 सीटों पर आगे
-शिवसेना भवन के बाहर शिवसैनिकों का जुटना शुरू
-मुंबई: बीजेपी की ज्योत्सना धुमाले 982 वोटों से आगे
-सोलापुर: बीजेपी के अमर पुदाले, शोभा बनशेट्टी को बढ़त
-स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू
-पिंपरी चिंचवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए
-अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार रीता पटोले निर्विरोध चुनी गईं
-सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना 
– आज का दिन शिवसेना के विजय की सुनहरी भगवा किरण लेकर आया है: सामना
-स्थानीय निकायों में सीटें: मुंबई- 227, नासिक-122, ठाणे-130, नागपुर-145, पुणे-162, अमरावती-59, उल्हासनगर-78, अकोला-73, सोलापुर-102
25 साल का वोटिंग रिकॉर्ड टूटा 
मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था। ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है।
बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं। इनमें से 75 पर फिलहाल शिवसेना का कब्जा है। 52 सीटों के साथ कांग्रेस और 31 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी है। वहीं राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास 28 सीटें हैं।
जीत के दावे
इस बार बीजेपी से अलग होकर दांव आजमा रही शिवसेना ने 202 सीटों के लिए करवाए गए आंतरिक सर्वे में 110 सीटें जीतने की उम्मीद जताई है। बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरुरत होती है। वहीं बीजेपी का दावा है कि पार्टी इन चुनावों में नंबर वन पार्टी बनकर उभरेगी। वहीं, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की उम्मीदें ग्रामीण इलाकों पर टिकी हैं।
क्या कहता है एग्जिट पोल? 
एक्सिस-इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक शिवसेना को 86-92 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि बीजेपी 80-88 सीटों के साथ शिवसेना को कड़ी टक्कर दे सकती है। दूसरी तरफ, कांग्रेस को महज 30-34 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com