मेरठ में शनिवार को मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की विस्तार क्षमता का उद्घाटन करने आए सीएम योगी ने रैली को संबोधित किया। उन्होंने बागपत निवासी यूपी पुलिस के शहीद जवान अंकित तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज पुलिस को पूरी छूट है। हमारे जवान गुंडों, बदमाशों और माफियाओं को वहां पहुंचा रहे हैं जहां वास्तव में उनकी जगह होनी चाहिए। इस काम में हमारे जवान शहीद भी हो रहे हैं, उनकी शहादत को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शहीदों के सम्मान के लिए जो आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी, उसे भाजपा सरकार ने दोगुना कर दिया है। पहले यह धनराशि कुल मिलाकर 25 लाख दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 50 लाख कर दिया गया है। इसके अलावा शहीदों के सम्मान में जो भी हो सकेगा, सरकार करेगी। लेकिन जवानों का मनोबल नीचे नहीं होने दिया जाएगा।  

कैराना से खौफ हुआ खत्म 
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुंडे बदमाशों और माफियाओं को उनकी असली जगह पहुंचाया जा रहा है। कभी खौफ का पर्याय बने कैराना से हमारे पुलिस के जवानों की वजह से आज पलायन रुक गया है। कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बेटियों, महिलाओं और व्यापारियों की सुरक्षा पहले है, जो इनका उत्पीड़न करेगा या इनकी तरफ गलत निगाह से देखेगा, उसे भी उसी जगह पहुंचाया जाएगा, जहां उसकी जगह होनी चाहिए। लेकिन समाज में भय का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुंडे बदमाशों और माफियाओं को उनकी असली जगह पहुंचाया जा रहा है। कभी खौफ का पर्याय बने कैराना से हमारे पुलिस के जवानों की वजह से आज पलायन रुक गया है। कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बेटियों, महिलाओं और व्यापारियों की सुरक्षा पहले है, जो इनका उत्पीड़न करेगा या इनकी तरफ गलत निगाह से देखेगा, उसे भी उसी जगह पहुंचाया जाएगा, जहां उसकी जगह होनी चाहिए। लेकिन समाज में भय का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति का आधार मजहब, जाति और क्षेत्र नहीं बल्कि गांव, किसान और जवान होना चाहिए। सभी को समान अवसर मिले। आज यूपी में कोई वीआईपी जनपद नहीं। किसी एक जाति या मजहब के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में समानता की दृष्टि से काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश को देश का ऐसा पहला राज्य बनाया जाएगा जहां किसानों की आय दोगुनी होगी।
जहां लाइन लोस कम होगा वहां 24 घंटे बिजली
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					