रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। अंबानी ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 12.1 बिलियन डॉलर की वेल्थ को जोड़ा है। अंबानी को यह उपलब्धि जियो की कामायाबी से मिली है। हालांकि एशिया में पहले स्थान पर हांगकांग के बिजनेसमैन ली का शिंग अभी भी काबिज है। भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक में आज ब्याज दरों में हो सकती है कटौती
ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी एशिया के बिलिनियर इंडेक्स के अनुसार, टेलिकॉम कंपनी के कारण रिलायंस के शेयर काफी चढ़ गए हैं। वहीं कुछ दिन पहले रिलायंस द्वारा 1500 रुपये का फोन लांच करने की घोषणा से जियो का मार्केट बेस बढ़ेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, जियो के कारण कंपनी मार्केट में डेट भी 15 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। अभी तक मुकेश अंबानी जियो में 31 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुके हैं। हालांकि कंपनी की 90 फीसदी कमाई पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग से हो रही है। इसके अलावा रिटेल, मीडिया और नेचुरल गैस के उत्खनन में भी कमाई जारी है।
कंपनी के लिए जियो एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हुआ है। कंपनी को अनुमान है कि वो अगले दशक में काफी बढ़ेगा और देश के टेलिकॉम मार्केट में राज करेगा।