मेघालय के निर्दलीय विधायक जूलियस दोरफांग पर 14 साल की किशोरी के यौन शोषण सनसनीखेज आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पिछले महीने उस वक्त सामने आई थी, जब राज्य के गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह के बेटे के गेस्ट हाउस से एक वेटर को गिरफ्तार किया गया था।

ब्रेकिंग न्यूज़: जियो ने दिया सबसे बड़ा झटका, नहीं चलेगा इंटरनेट
एसपी विवेक साइम ने बताया कि विधायक दोरफांग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले माह इस मामले का खुलासा वेटर की गिरफ्तारी के बाद हुआ था। तभी गेस्ट हाउस के पास से एक नाबालिग पीड़िता को छु़ड़ाया गया, जिसने बाद में राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग को बताया कि उसे कई गेस्ट हाउस और होटलों में ले जाया जाता था।
बड़ी खबर: पंजाब में हुआ बड़ा धमाका, उड़े लोगों के चिथड़े
पुलिस इस घटना की जांच कई कोणों से कर रही है। सेक्स रैकेट के आरोपियों में नेताओं की भूमिका भी हो सकती है। पुलिस को विधायक दोरफांग से पूछताछ करने के लिए गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के लिए कोर्ट जाना पड़ा। दोरफांग एक उग्रवादी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features