ओपन स्कूल परीक्षा में भी अब आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। अभी तक ओपन स्कूल परीक्षाओं में परीक्षार्थी की जगह किसी और कैडिंडेट के परीक्षा देने का मामला कई बार सामने आया है। इसी की रोकथाम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।बड़ी खुशखबरी: 12वीं पास के लिए ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ में वैकेंसी, 70 हजार सैलरी, जल्द करे आवेदन…
एचआरडी मंत्रालय के निर्देश के बाद ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग (NIOS)ने फैसला किया है कि अब से परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य होगा। NIOS के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल मार्च महीने में हुई परीक्षाओं में ये देखा गया कि कई परीक्षार्थी सही नहीं थे। वो किसी दूसरे कैंडिडेट की जगह परीक्षा दे रहे थे। इस गड़बड़ी की रोकथाम क लिए ही आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है।