इस वक्त सबसे बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है जहां पीएम मोदी ने देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया है।
अपडेट-
देश की सबसे लंबी सुरंग की लंबाई 9.2 किलोमीटर
23 मार्च 2011 को शुरू हुआ था सुरंग बनाने का काम
जम्मू-श्रीनगर के बीच कम हुई 30 किलोमीटर की दूरी
सालभर में 99 करोड़ रुपए का ईंधन बचेगा
जम्मू-श्रीनगर के सफर में दो घंटे की बचत
41 किलोमीटर की दूरी 9.2 किलोमीटर में निपटी
दुर्घटना में गाड़ियों को निकालने के लिए स्केप टनल
मानव रहित सुरंग, सारा कंट्रोल कम्यूटर के जरिए
सुरंग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
124 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी हर किसी पर नजर
23 मई 2011 को शुरू हुआ था सुरंग का काम
बस ट्रक से एक तरफ का टोल 190 रुपए
प्रोजेक्ट की लागत 3720 करोड़
सुरंग में गाड़ियों की स्पीड लिमिट 50 किलोमीटर प्रति घंटा
15000 इंजीनियर वैज्ञानिकों की टीम ने किया काम