प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आते तो प्रदीप कुमार मल्होत्रा की हाथ की अदरक की चाय का स्वाद जरूर लेते थे। पीएम मोदी इस चाय के बहुत दीवाने हैं। अब पीएम मोदी को बनारस में यह चाय कभी नहीं मिलेगी।
बड़ा खुलासा: कमला मिल्स में अवैध रूप से चल रहे इस वजह से लगी थी आग…
क्योंकि डिरेका गेस्ट हाउस के केयर टेकर और अदरक वाली चाय बनाने वाले पीके मल्होत्रा की शुक्रवार की अलसुबह ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। वह पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे।
पीएम हमेशा अपने वाराणसी प्रवास के दौरान डीरेका के अधिकारी गेस्ट हाउस में रुकते थे। वहां पीके मल्होत्रा पीएम मोदी के लिए अदरक की चाय बनाते थे। प्रधानमंत्री वाराणसी प्रवास के दौरान डीरेका स्थित अधिकारी गेस्ट हाउस में ही विश्राम करते हैं।