यूएस के वॉशिंगटन डीसी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय फोरम का उद्घाटन किया गया है, इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राम माधव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में राम माधव ने कहा कि सम्मान, स्वतंत्रता और एकता उपाध्याय की मानववादी सोच को समझने का संक्षिप्त तरीका है।अब ISIS की उल्टी गिनती शुरू, कभी तमिलनाडु जितने इलाके पर था कब्जा
कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे, वहां उन्होंने मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुए बताया कि वहां की विकास दर पिछले आठ सालों से दो अंकों में है यानी अच्छी है।
इससे पहले शिवराज ने पाकिस्तान और चीन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि आज भारत वैसा नहीं है, जैसा वह वर्ष 1962 में था। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर किसी को ‘नहीं बख्शेगा।’