अनलिमिटेड 4G डाटा, फ्री कॉलिंग, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड SMS और ना जाने क्या-क्या? देश की टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक 4G डाटा प्लान ला रही हैं। रिलायंस जियो के आने के बाद से लगातार टेलिकॉम कंपनियों के बीच डाटा वार चल रहा है। इन सब के बीच यूजर्स बड़ी मुश्किल में आ जाते हैं।

यानी नए यूजर्स किसकी तरफ जाएं। वहीं, पुराने अपना नंबर पोर्ट करें या नहीं। ऐसे में यूजर्स कोई न कोई प्लान सिलेक्ट कर लेता है। उस प्लान में क्या छिपी हुई शर्तें हैं वो इस बारे में भी ध्यान नहीं देता।
इन दिनों सभी कंपनियां लगभग एक-दूसरे के बराबर कीमत में 4G डाटा प्लान लेकर आई हैं। इनकी कीमत करीब 350 रुपए के आसपास है। यानी 350 रुपए खर्च करने पर यूजर को महीने पर फ्री डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग जैसी सुविधाएं मिल मिलेंगी। हालांकि, इन प्लान में कई टर्म्स एंड कंडीशन होती हैं।
जो अक्सर यूजर्स नहीं पढ़ते हैं और बाद में कंपनियां इन्हीं शर्तों की दम पर आपको भारी-भरकम बिल थमा देती हैं। कुछ टेलिकॉम कंपनियों ने तो अपनी शर्तों में हर महीने 4000 रुपए या उससे भी ज्यादा लेने की बात लिखी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features