दूसरी तरफ, कार के ऊपर पेड़ और बिजली के तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी व्यक्ति की मौत पानी में उसका वाहन डूबने से हो गई। वहीं, एक एक व्यक्ति घर की छत गिर गई, हालांकि वो अब सुरक्षित है।कैलिफोर्निया में हाल के सालों में आए अतबक सबसे खतरनाक तूफान ने दस्तक दे दी है।
मारूफ खान की मध्य सीट का चुनाव अब एक तरफा
पढि़ए एक कलयुगी ने दो मासूम सालियों के साथ की घिनौनी हरकत, अब पहुंच गया जेल
इस तूफान अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।तूफान के साथ मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने हालात को और खतरनाक बना दिया है। इससे 100 से ज्यादा घर बुरी तबाह हो गए हैं जबकि लॉस एंजलिस में हर जगह कीचड़ जमा हो गई है जिससे लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है। बिजली कट गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features