बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा को शनिवार रात स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार से नवाजा गया। अपनी खूबसूरती, ऐक्टिंग और डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर रही रेखा ने बताया कि वो स्मिता को खुद से ज्यादा बेहतर मानती हैं। दरअसल,रेखा को ये अवॉर्ड सिनेमा क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दिया गया ।गुजरात और हिमाचल में BJP की जीत पर बॉलीवुड सिलेब्स ने ऐसे दी बधाई..
स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार लेते समय रेखा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे स्मिता के नाम पर पुरस्कार प्राप्त हुआ। मैं यही कहना चाहती हूं कि आप सभी ने यह बहुत अच्छा किया है कि आपने पहला स्मिता पाटिल मेमोरियल पुरस्कार मुझे देने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगता है कि सिर्फ यह पुरस्कार पाने का अधिकार मुझे है।’