आगरा: इस समय एक बड़ी खबर यूपी के आगरा से आ रही है, जहां पर एक के बाद एक दो धमाके हुए हैं। इन धमाकों से पूरे आगरा में सनसनी फेल गई है। बताया जा रहा है कि एक धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास और दूसरा धमाका एक घर में हुआ है।
जिस घर में धमाका हुआ है, उसके मालिक का नाम अशोक है। हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों ही धमाकों में कोई हताहत नहीं हुआ है। डीआईजी मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि कल रात को भंडई रेलवे ट्रैक के पास धमकी भरा खत मिला था।
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने भी ताजमहल पर आतंकी हमले को लेकर एक एडवाजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि आईएसआईएस के आतंकी ताजमहल को निशाना बना सकते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि यह हादसा आत्मघाती हमलावर दे सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features