राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं. शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर संघ प्रमुख के काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गई थीं. बताया जा रहा है कि एक गाड़ी का टायर फट गया था. जिसके कारण हादसा हुआ. बता दें कि अक्सर यमुना एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
आजम खान ने राम और कृष्ण को बताया आपना आर्दश, सीएम योगी से पूछा सवाल!
लगातार देश का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में वह बंगाल गए थे, वहीं जल्द ही बिहार का दौरा करेंगे. मंगलवार को उन्होंने विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा कि, “हिन्दू और मुसलमान आपसी सहमति से भारत को श्रेष्ठ तो बना सकते हैं, लेकिन भारत को नंबर वन केवल हिंदुत्व ही बना सकता है. क्योंकि, असल में मुसलमान पहले हिन्दू थे पर बाद में वो मुसलमान बन गए.”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features