अभी-अभी: सनी लियोनी की फिल्मों को लेकर फिल्ममेकर ने दिया चौंकाने वाला बयान…
मल्लिका शेरावत पेरिस के एक पौश इलाके में अपने फ्रांसीसी ब्वॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर सिरिल ऑक्सफैंस के साथ रहती हैं। पिछले साल 14 दिसंबर को एक फैसले में कोर्ट ने इन दोनों को किराया चुकाने को कहा था और आदेश दिया था कि किराया न चुकाने की हालत में इन्हें घर खाली करना पड़ेगा और इनके फर्नीचर जब्त कर लिये जाएंगे। वहीं मकान मालिक का कहना है कि मल्लिका ने सिर्फ एक बार 2715 यूरो का भुगतान किया है। उसके बाद उसने कोई पैसे नहीं दिए हैं।
14 नवंबर 2017 को पेरिस कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मल्लिका के वकील ने अदालत को बताया था कि मल्लिका और उनके पार्टनर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। वकील ने ये भी बताया था कि मल्लिका को कई दिनों से कोई काम नहीं मिल रहा है और इसलिए उनकी ऐसी हालत हो गई है। हालांकि मकान मालिक ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि मल्लिका उनके घर में रहते हुए लाखों डॉलर कमा चुकी हैं। वह जानबूझकर ऐसा कर रही हैं।
कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल मल्लिका को 31 मार्च 2018 तक की राहत मिली है। फ्रांस के नियमों के मुताबिक ज्यादा सर्दी की वजह से उन्हें 31 मार्च तक घर से बाहर नहीं निकाला जा सकता है। ये नियमों के खिलाफ है। अब देखना ये है कि 40 वर्षीय इस एक्ट्रेस को कैसे इस मामले से छुटकारा मिलता है।