कंगना से पूछा गया था कि वह कैसा ब्वॉयफ्रेंड पसंद करेगी? इस पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा – ‘मैं अपने देश से बेहद प्यार करती हूं। अगर मेरे ब्वॉयफ्रेंड में देशभक्ति की भावना नहीं हुई तो मैं उससे रिश्ता तोड़ लूंगी। अगर वह अपनी मातृभूमि के लिए समर्पित नहीं हो सकता तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरे लिए भी समर्पित नहीं हो सकता।’
आपको बता दें, कुछ समय पहले कंगना और ऋतिक रोशन का विवाद काफी गहरा गया था। कंगना ने ऋतिक पर कई सारे इल्जाम लगाए थे जिसके बाद ऋतिक ने वकील का सहारा भी लिया था। ऐसे में कंगना का यह बयान अपने आप में काफी बड़ा है। कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ काफी सुर्खियों में है। यह फिल्म इसी साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें कंगना के अलावा सोनू सूद, अंकिता लोखंडे, विवेक मिश्रा और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।