अभी-अभी: इस भाजपा नेता की बेटी ने मचाया ये हंगामा…

भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की झाँसी-कानपुर इलाके की अध्यक्ष कंचन जायसवाल की बेटी ने सड़क पर जमकर तमाशा किया।इलाइट चौराहे पर झाँसी में एक चैनल में पत्रकार इमरान खान की बाइक में टक्कर मारने के बाद भाजपा नेत्री की बेटी आकृति ने अपने पति के साथ उससे गाली गलौच की। इमरान अपने बेटे के साथ थे।

अभी-अभी: इस भाजपा नेता की बेटी ने मचाया ये हंगामा...

आज कल बेटी के साथ रेस्टोरेंट में खाना बना रहे हैं ओबामा

इतना ही नहीं आकृति ने कहा कि बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया होता और घायल हो गया तो क्या हुआ। मरा तो नहीं। अगर मर जाता तो वह पैसे वाली है। मुआवजा दे दिया जाता। इसके बाद मामला नवाबाद थाने पहुंचा।

अभी-अभी: आज रात से पूरे देश में शराब होगी बंद! जानिए क्या है इसकी सच्चाई!

थाने पहुंची आकृति की माँ भाजपा नेत्री कांचल जायसवाल की पुलिस से बहस हो गई। कंचन रिपोर्ट न करने का दबाव बना रही थीं। अपनी पहुँच की धमकी देते हुए देख लेने की धमकी दी। और कहा कि उसके बड़े बड़े संपर्क हैं। सबक सिखा दिया जाएगा। इमरान से कहा कि तुम जैसे लोग चाहते ही हैं, बच्चे कार के नीचे आ जाएँ और पैसे मिल जाएं।

 
भाजपा नेता की बेटी द्वारा हंगामा किये जाने व अपनी पहुँच की बात कहने की चर्चा झाँसी में है। कार रोक कर काफी देर तक हंगामा करने पर काफी देर तक रोड जाम रहा। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com