राष्ट्रीय राजधानी में रात्रि पहर में काम करने वालों तथा रात में घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर आई है। दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल शर्मा ने कहा है कि वह राजधानी में रात के माहौल में सुधार लाना चाहते हैं और इस दिशा में काम किए जा रहे हैं। शनिवार को यहां आयोजित एक सांस्कृतिक समारोह के दौरान कपिल ने कहा, “दिल्ली में एक बड़ी कमी है, और वह है रात का जिंदादिल न होना। मेरा मतलब सिर्फ बार और शॉपिंग मॉल से नहीं है, बल्कि आम तौर पर दिल्ली वासी रात में जहां-जहां घूमना पसंद करते हैं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में रात्रिकालीन माहौल को विकसित मुख्यमंत्री केजरीवाल करने के भरपूर अवसर हैं। हांलाकि दिल्ली सरकार के इस मंत्री के इस फैसले से मुख्यमंत्री केजरीवाल को सबक लेने की जरूरत है जो बातेें तो बहुत करते हैं लेकिन काम नहीं।
कपिल ने कहा, “मेरा कहना है कि आप चांदनी चौक को ही लीजिए। वहां कितनी ही मशहूर खाने-पीने की दुकानें और जगहें हैं। अगर हम उन्हें पूरी रात दुकान खोले रहने की इजाजत दे दें तो इससे चीजें काफी बदल सकती हैं। लोग वहां जा सकते हैं और खाने-पीने का लुत्फ उठा सकते हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि राजधानी में रात से जुड़ी गतिविधियां न होने के कारण ही कानून व्यवस्था की समस्याएं हैं और एक बार राजधानी में रात का माहौल जिंदादिल और ऊर्जावान बन गया तो इस तरह की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features