इस सरकारी बैंक के ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। नए नियमों के तहत बैंक अपने ग्राहकों को जोर का झटका देने वाला है। 
अखिलेश के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोले मुलायम, शिवपाल इस बार…
एक सितंबर से ग्राहकों को पीएनबी बैंक की दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से ज्यादा नकद जमा करने पर एक रुपए प्रति हजार की दर से शुल्क देना होगा। ब्रांच शहर में ही है तो भी शुल्क देना होगा।
मेट्रो शहरों की ब्रांच में अलग-अलग प्रकार के लॉकर्स की फीस भी बढ़ जाएगी। स्मॉल, मीडियम, लॉर्ज और एक्स्ट्रा लॉर्ज साइज की फीस बढ़ाकर 1,500 रुपये, 3,500 रुपये, 5500 रुपये और 10,000 रुपये की गई है। इनमें जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है।
एक सितंबर से दूसरे शहर या राज्य में बैंक की शाखा में 5000 रुपए तक नकद जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इससे ज्यादा कैश जमा करने पर दो रुपए प्रति हजार की दर से शुल्क देना होगा।
चेक वापसी पर लिए जाने वाले शुल्क भी बढ़ाया गया है। एक करोड़ से ज्यादा की रकम के लिए चेक वापसी शुल्क एक हजार से दो हजार किया गया है। इसके बाद बाउंस होने पर यह शुल्क डेढ़ हजार से बढ़कर ढाई हजार होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features