लखनऊ के इटौंजा में हुए एक सड़क हादसे में लगभग तीस लोग घायल हो गए जबकि दो की मौत हो गई। हादसे के शिकार चार लोगों की हालत गंभीर है।बदरीनाथ ब्लास्ट: जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा.. जानिए..
हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच इटौंजा के सीतापुर रोड स्थित अर्जुनपुर गांव के पास हुआ। बस ड्राईवर को झपकी आ जाने से सवारियों से भरी बस आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जबकि बस खाई में चली गई।
सोहराब गेट डिपो की बस मेरठ से लखनऊ आ रही थी। हादसे में घायल लोगों में से कुछ का इटौंजा साढ़ामऊ में इलाज चल रहा है जबकि कुछ लोगों को निजी अस्पताल में भेज दिया गया है।
घटनास्थल का एक दृश्य।
हादसे में घायलों की ग्रामीणों ने खूब मदद की।
पलटी पड़ी ट्रॉली।