डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में किशांसा के नजदीक सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कई दर्जन लोगों के मरने की आशंका है। नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अंतोनोव ट्रांसपोर्ट विमान में कई दर्जन लोग सवार थे।PM मोदी पर चिदंबरम का प्रहार: नोटबंदी की तरह बुलेट ट्रेन भी हर चीज खत्म करती जाएगी
विमान कांगो की राजधानी किंशासा से 100 किलोमीटर दूर नसेले के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि वहां पर कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं बचा है। सैन्य हेडक्वार्टर के एक सूत्र ने बताया कि रूस के चालक दल वाला यह विमान दो गाड़ियों, हथियारों और सैन्य कर्मियों को ले जा रहा था।
किंशासा से उड़ान भरते समय इसमें 20 से 30 लोग सवार थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब इस विमान को आकाश से गिरते हुए देखा था, लेकिन उस समय विमान से किसी तरह का धुआं नहीं निकल रहा था।