दक्षिण-दिल्ली के पॉश हौजखास गांव में शनिवार शाम रेस्टोरेंट कम बार की चौथी मंजिल से गिरकर कांग्रेसी नेता व मणिपुर के पूर्व गृह एवं शिक्षा मंत्री एम.ओकेंद्रो सिंह के बेटे की रहस्मय हालात में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सिद्धार्थ एम (19) के रूप में हुइ है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि हादसे के समय सिद्धार्थ बुरी तरह शराब के नशे में था।#बड़ी खबर: सिर्फ योगी सरकार को ही नहीं, मोदी सरकार भी लपेटे में लेने की फ़िराक में शिवसेना
पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर सिद्धार्थ की हत्या करने का आरोप लगाया है। शुरूआती छानबीन के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सफदरजंग एंक्लेव थाना पुलिस ने बार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है। उसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।