दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है. पिछले कई हफ्तों से सांस का आपातकाल झेल रही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली गैस चेंबर बन गई है.Breaking: यूपी फुटबाल टीम के कोच व खिलाडिय़ों पर ट्रेन में हमला, तीन की हालत गंभीर!
उधर AAP सरकार में मंत्री रह चुके और अब पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा ने प्रदूषण पर सरकार को घेरते हुए आपातकालीन कदम उठाने की सलाह दी है.
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की सुबह घनी धुंध छाई रही. जिसके चलते वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सुबह के समय धुंध के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. धुंध के चलते दिल्ली से चलने वाली 20 से अधिक रेलगाड़ियां लेट हैं.
दिल्ली में हर साल ठंड के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की कई वजह हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल का मानना है कि यह समस्या पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से बढ़ रही है.
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, “दिल्ली गैस चेंबर बन गई है. हर साल इन दिनों दिल्ली प्रदूषण की समस्या से घिर जाती है. ऐसे में पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने के कारण फैलने वाले प्रदूषण को रोकने का समाधान ढूंढना होगा.”
केजरीवाल ने साथ ही कहा है कि दिल्ली एनसीआर में स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है.