हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जुलाई माह में केसीसी बैंक के 216 पदों पर भर्ती के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम वीरवार देर शाम घोषित कर दिया।बिहार: TIT के नतीजे घोषित, 83 % परीक्षार्थी हुए फेल…
शिक्षा बोर्ड ने बैंक में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड तीन, जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड तीन और क्लर्क, ट्रेंड सचिव और कंप्यूटर आपरेटर के पदों की भर्ती के लिए आठ, नौ और 23 जुलाई को सूबे में लिखित परीक्षा ली थी।
वीरवार देर शाम को शिक्षा बोर्ड ने केेसीसी बैंक के 216 पदों के लिए 731 सफल उम्मीदवारों की सूची केसीसी बैंक प्रबंधन को भेज दी। बैंक प्रबंधन अब सफल उम्मीदवारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेगा।
कोर्ट ने इस मामले में अपने स्थगन आदेशों में संशोधन करते हुए बैंक को यह छूट दे दी कि वह इन पदों पर नियुक्ति तो दे सकता है लेकिन सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति याचिकाओं पर होने वाले अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगी।।
इस मामले में हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित किए थे कि परिणाम केवल कोर्ट की ही इजाजत से जारी होगाकार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने अपने आदेशों में यह स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेशों का उल्लेख नियुक्ति पत्रों में विशेष तौर पर अंकित किया जाए।
आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक अगर किसी बैंक की नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) 12 फीसदी से ज्यादा है तो वह बैंक न तो कोई नई शाखा खोल सकता है और न ही कोई नई भर्ती कर सकता है।