कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गौतम गंभीर के नेतृत्व में काफी सफलता हासिल की है। हालांकि, फ्रैंचाइजी ने आईपीएल रिटेंशन सेरेमनी से पहले गंभीर को रिलीज कर दिया और दिल्ली डेयरडेविल्स ने नीलामी में बाएं हाथ के बल्लेबाज को खरीदा।
केकेआर ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, लेकिन फिलहाल उसे सबसे ज्यादा मशक्कत अपना कप्तान खोजने में हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन का नाम केकेआर के कप्तान के रूप में सबसे आगे चल रहा था, लेकिन उन्हें टी20 ट्राई सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई। इसी वजह से लिन को पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर होना पड़ा। हालांकि, डॉक्टर्स ने फैंस को राहत पहुंचाते हुए कहा है कि लिन को सर्जरी कराने की जरुरत नहीं है।
टीम इंडिया और केकेआर के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में इस बारे में अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि अगर क्रिस लिन वापसी करने में सफल नहीं होते तो केकेआर के लिए रॉबिन उथप्पा कप्तानी के उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि दिनेश कार्तिक भी इस भूमिका को निभा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कार्तिक केकेआर के लिए डेब्यू करेंगे, जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी मिलना मुश्किल है।
इस बीच रॉबिन उथप्पा ने भी केकेआर की कप्तानी करने में अपनी इच्छा दर्शायी थी। उन्होंने हाल ही में कहा था, ‘कप्तान बनाने का फैसला थिंक-टैंक करेगा, लेकिन अगर मुझे मौका मिलेगा तो यह सम्मान की बात होगी। मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसमें मैं अपना 110 प्रतिशत झोकूंगा। मेरा काम अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना है।’
कोलकाता नाइटराइडर्स के पास कप्तान के लिए लिन, मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल जैसे बड़े नाम विकल्प के रूप में शामिल हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर कप्तान के लिए किस खिलाड़ी पर भरोसा जताएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features