बॉलीवुड के दमदार निर्देशकों में शुमार हम बात कर रहे है रोहित शेट्टी के बारे में जो कि टेलीविजन पर खतरों के खिलाडी में तो हमे नजर उसके होस्ट के रूप में नजर आ ही रहे है साथ ही साथ वह अपनी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ पर भी काफी सक्रिय है इस फिल्म में एक प्रकार से कई दिग्गज दिग्गज सितारे हमे नजर आने वाले है जिसमे की अजय देवगन व तब्बू जैसे स्टार्स भी शामिल है. अब रोहित शेट्टी की फिल्म का एक शानदार व गुदगुदाता हुआ ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इससे एक दिन पहले फिल्म के चार चुलबुले पोस्टर भी रिलीज हुए थे.अब राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ जाएगी ऑस्कर के लिए, आज ही हुई है रिलीज
अब आप फिल्म के रिलीज हो चुके ट्रेलर को भी निहारिये. फिल्म के इस ट्रेलर में हमे अजय देवगन की पलटन ‘गोलमाल अगेन’ में पहले से भी अधिक शरारती, चालाक, नालायक लेकिन दिलचस्प लग रही है. फिल्म में तबु और परिणीति चोपड़ा का जुड़ना भी काफी मजेदार लग रहा है. रोहित शेट्टी तो पहले ही बोल चुके हैं कि गोलमाल अगेन लोगों को खूब पसंद आएगी और आज से दिवाली शुरू हो चुकी है.
बहरहाल फिल्म का ट्रेलर देखकर तो ऐसा लग रहा है फिल्म वाकई में धमाल कमाल मचाने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में हमे सभी कलाकार अपने शानदार अभिनय करते हुए नजर आ रहे है.