रियो : ब्राजील में एक सैन्य पुलिस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिससे उसमें सवार चार अधिकारियों के मारे जाने की खबर है। हेलीकॉप्टर स्थानीय प्रधानमंत्री के काफिले का था।
कांग्रेस के पूर्व पार्षद की नजर दो बहनों के बाद अब थी तीसरी बहन पर एक दिन…
ब्राजील के समाचार चैनल जी1 ने कल शाम को खबर दी कि रियो डी जेनेरियो की झुग्गी बस्ती वाले इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हेलीकॉप्टर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और क्या जमीन पर कोई हताहत हुआ।
बताया जाता है कि यह हेलीकॉप्टर इलाके में चलाए जा रहे मादक द्रव्य विरोधी अभियान में मदद कर रहा है। सैन्य पुलिस प्रवक्ता मेजर इवान्स ब्लैज ने जी1 को बताया कि शुरुआती संकेतों के अनुसार, हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा जा रहा है। उन्होंने हालांकि विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया।