Andrews Air Force Base : President Donald Trump and first lady Melania Trump board Air Force One at Andrews Air Force Base, Md., Friday, Nov. 3, 2017, to travel to Joint Base Pearl Harbor Hickam, in Hawaii. Trump begins a 5 country trip through Asia traveling to Japan, South Korea, China, Vietnam and the Philippians. AP/PTI(AP11_3_2017_000190B)

अभी-अभी : जापान रवाना हुए ट्रंप, नॉर्थ कोरिया को चौतरफा घेरने की है तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली एशिया यात्रा के अपने पहले पड़ाव जापान के लिए रवाना हो चुके हैं। माना जा रहा है कि जापान के साथ मिलकर वह अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद लगातार न्यूक्लियर और मिसाइल टेस्ट कर रहे नॉर्थ कोरिया को घेरने की कोशिश करेंगे।   

अभी-अभी : जापान रवाना हुए ट्रंप, नॉर्थ कोरिया को चौतरफा घेरने की है तैयारी

जापान पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह योकोटा एयरबेस पर अमेरिकी और जापानी फोर्स को संबोधित करेंगे।  

ट्रंप का यह दौरा दो हफ्ते लंबा होगा, जिसे किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का अबतक का सबसे लंबा विदेश दौरा बताया जा रहा है। ट्रंप अपनी इस यात्रा के दौरान जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपींस जाएंगे। 

बता दें कि एक तरफ नॉर्थ कोरिया अपने परीक्षणों को रोकने के लिए तैयार नहीं, तो दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंधों का शिकंजा कसने के साथ ही उसे गंभीर नतीजे भुगतने की लगातार चेतावनी दे रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिका की चेतावनी के बावजूद इस साल नॉर्थ कोरिया कई परमाणु परीक्षण कर चुका है। नॉर्थ कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध के बावजूद अपना छठवां परीक्षण किया था।

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com