टीम इंडिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। मोर्केल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली टेस्ट सीरीज उनके इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज होगी।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 1 मार्च से शुरू होगा। मोर्केल ने अब तक 83 टेस्ट और 117 वन-डे मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमशः 294 व 188 विकेट झटके। डेल स्टेन की गैरमौजूदगी में मोर्ने मोर्केल ने लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की।
हालांकि, मोर्ने मोर्केल ने अब संन्यास लेने की असली वजह का खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन मेरा मानना है कि जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने के लिए यह बिलकुल सही समय है। मेरा युवा परिवार है और पत्नी विदेशी है। इंटरनेशनल क्रिकेट का मौजूदा कार्यक्रम बहुत व्यस्त है, जिससे हम पर काफी दबाव होता है। मैं अब अपने परिवार को प्राथमिकता देना चाहता हूं, जिससे आगे बढ़ने में हमें फायदा मिलेगा।’
प्रोटियाज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि उन्होंने अपने टीम साथियों के साथ बिताए हर एक पल का खूब आनंद उठाया। मोर्केल ने अपने टीम के साथियों और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके क्रिकेट करियर में बहुत सपोर्ट किया। तेज गेंदबाज का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है।
मोर्केल ने कहा, ‘मैंने प्रोटियाज जर्सी में हर एक मिनट का आनंद उठाया। मैं अपने टीम के साथियों और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का आभारी हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इतने वर्षों तक मेरा सपोर्ट किया।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features