अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘परी’ का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसे देखकर सभी डर रहे हैं. इसमें अनुष्का का लुक बेहद ही खतरनाक बताया गया है जिसे देख आप अपनी अपनी बंद कर लेंगे. अब तो आपने भी इसका तैसे देख ही लिया होगा और समझ ही गए होंगे कितना भयानक हो सकता है ये. इस टीज़र को लेकर सभी ने अनुष्का की तारीफ की हैं.
इस टीज़र ने सभी को अपनी और आकर्षित कर लिए हैं और इस फिल्म को देखने के लिए सभी बेक़रार हैं. लेकिन इसी टीज़र के बारे में आपको बता दे, इस टीज़र को देखकर अलउद्दीनग खिलजी भी डर गए हैं. जी हाँ, असली नहीं, हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह की जिन्होंने अनुष्का का इस टीज़र पर कमेंट किया है जिसे पढ़ कर आप भी हंस पड़ेंगे.
दरअसल, उन्होंने लिखा है, ‘अरे बार रे’ इससे तो यही लगता है सबको डराने वाला खिलजी इतने से ही डर गया है. अब जो भी डर तो सभी को लगता है. ये ही कमेंट है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइये देख लीजिये ये फोटो. साथ ही आपको बता दे ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज़ होने वाली है.