महंगाई और मंदी के मार झेल रहे पाकिस्तान के नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार से हाई स्पीड डीजल (HSD) के दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
विराट कोहली ने खुल्लम-खुल्ला किया अनुष्का से प्यार का इजहार
ये बढ़ोतरी एक रुपए की गई है। जबकि कैरोसीन और लाइट डीजल ऑयल (LDO) में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। पाकिस्तान फाईनेंस मिनिस्टर इशाक डार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार MS-92 RON पेट्रोल और HSD में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
बड़ी खबर: ISRO का हुआ सफल प्रक्षेपण: भारत की कामयाबी से चिढ़ गया चीन
इस बढ़ोतरी के बाद अब पाकिस्तान में डीजल की कीमत 80.48 रुपए लीटर और पेट्रोल की 71.29 रुपए लीटर हो गया है। वहीं, कैरोसीन और LDO की कीमतें क्रमश: 43.25 और 43.34 रुपए लीटर रहेंगे।