पाकिस्तान की मॉडल अलिश्बा ने आखिरकार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अलिश्बा ने बताया कि कैसे उनकी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज से दोस्ती हुई।
INDvBAN Final: ‘रोहित की सेना’ बजाने उतरेगी बांग्लादेश की बीन, जबर्दस्त होगी टक्कर
मॉडल के मुताबिक 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलने के बाद उन्होंने मोहम्मद शमी को मैसेज किया था। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 180 रन की करारी मात झेलनी पड़ी थी। हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, तब एक पाकिस्तानी फैन ने शमी को चिल्लाकर कहा, ‘बाप कौन है।’
28 वर्षीय तेज गेंदबाज इस बात से खुश नहीं हुए और वह उस फैन से भिड़ गए। एमएस धोनी ने शमी को संभाला और ड्रेसिंग रूम ले गए। यह घटना कैमरे में भी कैद हुई और फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद से शमी के बारे में बहुत बातें होने लगी।
अलिश्बा तब से तेज गेंदबाज के बारे में जानने के लिए बेकरार थी। यही वह समय था जब अलिश्बा ने शमी को उनके पेज पर मैसेज करने का फैसला किया। शमी ने अलिश्बा के मैसेज का जवाब दिया और इसके बाद से दोनों दोस्त बन गए।अलिश्बा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ‘मैं उनकी फॉलोअर्स में से एक हूं। इस तरह मैं उनकी दोस्त बनी। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और मैं भी उनमें से एक हूं। मैंने उन्हें कई मैसेज किए हैं। मुझे इंसान के रूप में शमी बहुत पसंद हैं। किसी भी फैन के समान मैं भी अपने आदर्श से मिलने का सपना देखती थी।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features