केरल में दो पुलिस अफसरों ने एक पत्रकार की बेरहमी से पिटाई कर डाली. घटना से पहले दोनों पुलिस अधिकारी पीड़ित पत्रकार के घर आए थे. जब पत्रकार की पत्नी बीच में आई तो उसे भी धमकी दी गई. घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है.
अभी-अभी: विरोध पर उतरे समाजवादी कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, जानिए क्योंं!
यह मामला वर्कला इलाके का है. संजीव केरल कौमुदी में बतौर रिपोर्टर कार्यरत हैं. बीती रात 2 पुलिस अधिकारी सजीव के घर पहुंचे. उन्होंने बिना कुछ बात किए संजीव को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों अफसरों ने सब इंस्पेक्टर केआर बीजू को वायरलेस किया.
सब इंस्पेक्टर ने भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर संजीव को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित की पत्नी जब उसे बचाने के लिए बीच में आई तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी अपशब्द कहना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो पुलिसवाले संजीव पिटाई करने के बाद वहां चले गए. घायल का इलाज किया जा रहा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features