हॉलीवुड इंड्रस्ट्री में कई हीरोइनों के यौन शोषण का मामले सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने ऐसी घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। इन दिनों हॉलीवुड की कई हीरोइनें इंडस्ट्री में उनके साथ हुआ यौन शोषण की घटना को बताते हुए सामने आई हैं।
इस सिलसिले में जब ‘द लंचबॉक्स’ की इस हीरोइन से यह पूछा गया कि हॉलीवुड की हीरोइनों की तरह बॉलीवुड की हीरोइनें उनके साथ हुए यौन शोषण को लेकर सामने क्यों नहीं आती।
इस बात का जवाब देते हुआ निम्रत कौर ने कहा कि भारत में यौन शोषण के बारे में महिलाओं से बात करने से पहले उनको काननी समर्थन मिलना बहुत जरूरी है। निम्रत ने ये भी कहा कि पीड़ित महिला को निडर माहौल देने की जरूरत है ताकि उसके साथ हुई कोई भी घटना को वह बिना किसी डर के बयां कर सके।
गौरतलब है कि हॉलीवुड इंटस्ट्री में इन दिनों फिल्म निर्देशन हार्वे वेंस्टीन पर कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस बात को बॉलीवुड के लिहाज से पूछने पर निम्रत कौर ने यह बात कही है। आपक बता दें कि निम्रत इमरान खान के साथ ‘द लंचबॉक्स’ और अक्षय कुमार के साथ ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म में नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही एएलटी बालाजी की वेब सीरिज में नजर आने वाली हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features