विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने होश में आने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हिंदू एकता की कोशिश में लगा हुआ हूं लेकिन मेरी आवाज को दबाने की कोशिश हो रही थी। केंद्र की खुफिया एजेंसियां लोगों को डरा रही हैं। पुराने केस निकालकर लोगों को डराया जा रहा है। तोगड़िया ने कहा कि पूजा के समय एक व्यक्ति अचानक उनके घर में घुसा और उसने बताया कि उनका एनकाउंटर होने वाला है। उन्हें घर के बाहर पुलिस वाले दिखाई दिये। गुजरात पुलिस उनके कमरे में सर्च करने के लिए क्यों जा रही? मेरे कमरे में कुछ अनैतिक नहीं है।