पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट एक बार फिर से फिक्सिंग के मामले में फंसते नजर आ रहे है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एंटी करंप्शन यूनिट ने इस बात की पुष्टि की है कि वे हाल ही में संपन्न हुए अजमान ऑल स्टार टी-20 लीग की जांच कर रही है, जहां बट को भी देखा गया था। मालूम हो कि इससे पहले भी बट मैच फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए गए हैं।
एक दिन पहले ही आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की एंटी करप्शन यूनिट ने यूएई (यूनाइटेड अरब अमीरात) में खेले गए एक निजी टी-20 टूर्नामेंट के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। आईसीसी ने जांच के आदेश टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बेहद अजीबो-गरीब ढंग से आउट होने के बाद जारी किए। दरअसल, इस टूर्नामेंट के एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसमें बल्लेबाज बहुत ही हास्यास्पद तरीके से आउट होते दिख रहे हैं। 
इस घटना के बाद इस मैच को फिक्सिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अब आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ‘अजमन ऑल स्टार्स लीग’ के इस मैच की जांच कर रही है। हालांकि, इस निजी लीग को एमिरात क्रिकेट बोर्ड और अजमान क्रिकेट परिषद ने गैरकानूनी करार दिया था, जिसके बाद भी बट और आसिफ के अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा और मुहम्मद खलील ने भी इसमें भाग लिया था।पीटीआई से बातचीत में बट ने कहा, ‘स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद मैं ऐसे विवादों से दूर रहने की कोशिश करता हूं। मैं खुश हूं की आईसीसी इसकी जांच कर रही है, क्योंकि इसमें कई खामियां थी। मैंने वहां सिर्फ दो मैच खेले और फिर दुबई चला गया। मैं वहां इस लिए गया था क्योंकि मुझे लाहौर की वनडे टीम में नहीं चुना गया था। लेकिन, जब मै वहां पहुंचा तब मुझे पता चला कि यह एमेच्योर टूर्नामेंट हैं, जहां ना तो कोई मैच रेफरी था, ना ही आईसीसी एंटी करंप्शन यूनिट का अधिकारी और स्कोरर।’
बता दें कि बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 2010 में पांच साल का प्रतिबंध लगा था। ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ इस निजी टूर्नामेंट का हिस्सा थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features