फेसबुक अब धीरे-धीरे मुनाफे की ओर बढ़ रहा है। धीरे-धीरे वह कमाई के नए-नए रास्ते निकाल रहा है। फेसबुक फिलहाल 6 देशों में नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके सफल होने के बाद आपकी टाइमलाइन पर सिर्फ आपके दोस्तों के पोस्ट और विज्ञापन दिखेंगे।
Yamaha पेश करने जा रही तीन पहियों की ये बाइक, दिखने में होगी कुछ ऐसी…
वहीं यदि आप लाइक किए गए पेज के न्यूज या फीड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फेसबुक के Explore Feed में जाना होगा। फेसबुक इस नए फीचर की टेस्टिंग श्रीलंका, बोलीविया, स्लोवाकिया, सर्बिया, ग्वाटेमाला और कंबोडिया में कर रहा है, हालांकि ग्लोबली यह फीचर कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है।
तो पब्लिशर्स फेसबुक को देंगे पैसे?
फेसबुक के इस फीचर का सबसे बड़ा नुकसान मीडिया हाउस और पब्लिशर्स को होगा। वहीं अगर ऐसा होता है तो अपने आर्टिकल को यूजर्स की टाइमलाइन में दिखाने के लिए पब्लिशर्स फेसबुक को पैसे भी दे सकते हैं जिसके बाद फेसबुक उस न्यूज या आर्टिकल को विज्ञापन के रूप में यूजर्स की टाइमलाइन पर दिखाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features