सीआईडी ने भारत-नेपाल सीमा से सटे बतासिया क्षेत्र से भाजपा की महिला प्रकोष्ठ की नेता जुही चौधरी को जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया।
अभी-अभी: रिलायंस जियो की ये सच्चाई आपको हिलाकर रख देगी
बच्चों के अवैध व्यापार के मामले में चौधरी के साथ कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पिछले कुछ महीनों में एक गैर सरकारी संगठन बिमला शिशु गृहों से भारत के बाहर और विदेशी दंपत्तियों को बच्चों के अवैध व्यापार में उन लोगों की कथित संलिप्तता को लेकर यह गिरफ्तारी हुई है।

सात सदस्यों वाली सीआईडी की एक टीम ने उस एनजीओ के मुख्य अधिकारी सोनाली मंडल, बिमला शिशु गृहो के अध्यक्ष चंदन चक्रवर्ती और चंदन के भाई मानस भौमिक को गिरफ्तार किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features