‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने अपने जन्मदिन पर फैंस को शानदार रिटर्न गिफ्ट देते हुए अपकमिंग फिल्म ‘साहो’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
बड़ा खुलासा: ढिंचैक पूजा ही नहीं ये बॉलीवुड स्टार्स भी लेते हैं हर दिन मोटी रकम
फिल्म ‘साहो’ में ‘बाहुबली’ फिल्म के एक्टर प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही बॉलीवुड के बाद अब टॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार श्रद्धा कपूर प्रभास के साथ फिल्म ‘साहो’ में रोमांस करती नजर आएंगी।
फिल्म के पोस्टर में फिल्म के हीरो यानि प्रभास ओवरकोट में एक सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं। प्रभास स्कार्फ से आधा मुंह ढ़के हुए हैं। पोस्टर से साफ पता चलता है कि ‘साहो’ फिल्म की शूटिंग विदेश में भी हुई है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश विलेन का किरदार निभाएंगे।
फिल्म के पोस्टर में फिल्म के हीरो यानि प्रभास ओवरकोट में एक सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं। प्रभास स्कार्फ से आधा मुंह ढ़के हुए हैं। पोस्टर से साफ पता चलता है कि ‘साहो’ फिल्म की शूटिंग विदेश में भी हुई है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश विलेन का किरदार निभाएंगे।
फिल्म में तेलगू एक्टर और प्लेबेक सिंगर अरुण विजय भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि प्रभास की ‘बाहुबली- द कनक्लूजन’ साल 2017 की बड़ी फिल्म साबित हुई थी। बताया जा रहा है कि सुजीत के निर्देशन बनी साहो 2018 में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है।